मेरठ
Trending

कृषक इंटर कॉलेज मवाना के छात्र बने अखिल भारतीय शिक्षा समागम के साक्षी

 

मवाना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम पहुंच कर दो दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया तो कृषक इण्टर कालिज मवाना के छात्र छात्राएं लाइव प्रसारण देख कर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि 10+2 शिक्षा प्रणाली की जगह अब 5+3+3+4 लाई जा रही है जिसके क्रियान्वयन के 3 वर्ष पूर्ण होने पर आज इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया जा रहा है जो कि छात्र छात्राओं के शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक है। इसके लाइव प्रसारण से देश के करोड़ों छात्र छात्राएं जो कि विभिन्न कारणवश कार्यक्रम में पहुंच पाने में सक्षम नहीं हैं वह भी इसका प्रसारण देख कर लाभान्वित हो सकेंगे। नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल छात्रों को इस तरह से शिक्षा प्रदान करेंगे कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की परिकल्पना के अनुरूप एक समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण में योगदान देने वाले नागरिक बन सकें। अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अग्रिम सोलह सत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शासन तक पहुंच, न्यायसंगत और समावेशी शिक्षा, सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित समूह के मुद्दे, राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क, भारतीय ज्ञान प्रणाली, शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण समेत अन्य विषयों पर चर्चा होगी। जिसको निरन्तर विद्यालय के छात्र छात्राओं को लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था विद्यालय में की गई है।

प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बड़ी स्क्रीन पर लाइव देख कर विद्यालय के छात्र छात्राएं अत्यन्त उत्साहित थे। सभी छात्र छात्राओं ने गम्भीरता के साथ प्रधानमंत्री को सुना। इस अवसर पर डॉक्टर अनिता रानी, विनोद कुमारी, विपुल, विपिन एवं सैंकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?