कूडे कचरे से खचाखच भरा बड़का गांव का तालाब , गलियों में भरा गंदा पानी
भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि नहींं करा सके समाधान
बड़ौत। तहसील क्षेत्र के निकटवर्ती बड़का देवीगढ गांव का
Pond
कूड़े कचरे से खचाखच भर गया है, जिससे
गाँव की गलियों में जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों का आवागमन भी मुश्किलों भरा कर दिया है। परेशान हाल ग्रामीण अब समस्या के समाधान की मांग को लेकर तहसील में धरना देंगे।
लोगों ने बताया कि,बडका ग्राम प्रधान चौ राम भजन सिंह ने भी तालाब की सफाई कराने की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया , मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय को भी तालाब की सफाई कराने की मांग की गई थी ,मगर आश्वासन के बावजूद वहां से भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय नेता मधुसूदन शास्त्री ,हरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार ,इकबाल सिंह, अनिल कुमार, अतुल कुमार ,अमित कुमार के अलावा गांव के आक्रोशित लोगों ने कहा कि , अगर तालाब की सफाई नहीं कराई गई ,तो तहसील परिसर में धरने पर बैठा जाएगा।