मुजफ्फरनगर l अंसारी रोड सुधीर मार्केट के बाहर लगा कूड़े का ढेर व्यापारी व ग्राहक हुए परेशान l परसों बरसात के बाद अंसारी रोड इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के बाहर भारी बरसात का पानी भर गया था, इस वजह से कूड़े का ढेर वहां पर लग गया है l सभी दुकानदार कूड़े के ढेर से परेशान हैं भारी बदबू मार्केट में आ रही है जिससे दुकानदारी प्रभावित हो रही है नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मांग इस कूड़े के ढेर को साफ करवाया जाए अंसारी रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा सतीश कुमार वाधवा धीर सिंह रिंकू मुकेरिया अजय कश्यप पंकज प्रदीप सैनी राजीव जैन अतुल त्यागी आदि सम्मानित व्यापारी गण मैं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से आग्रह किया है कूड़े का निस्तारण किया जाए l
