बागपत
Trending

कुडी॑ गांव में भगवान अजीतनाथ की रथयात्रा निकाली गई

कुडी॑ गांव में भगवान अजीतनाथ की रथयात्रा निकाली गई कुडी गांव में स्थित श्री 1008 भगवान अजितनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में रविवार को भव्य रथ यात्रा निकली गई रथयात्रा में भारत के प्रसिद्ध बैंड भजन मंडली व मनमोहक झांकियां मौजूद रहे जिसको देखकर गांव की महिलाएं व बच्चे प्रफुल्लित हो गए। गांव के लोगों ने बताया कि यह जैन मंदिर को लगभग 100 वर्षों से भी ज्यादा हो गए हैं यह एक प्राचीन मंदिर है। सुबह मन्दिर में भगवान अजितनाथ का अभिषेक व शांति धारा बाल ब्रह्मचारी भैया गौरव जैन के सानिध्य में संपन्न हुई शांति विधान का आयोजन हुआ रथयात्रा में दिल्ली बड़ौत व आदि जगह से जैन समाज के लोग उपस्थित रहे। रथयात्रा के पत्रों का चयन लक्की ड्रा द्वारा किया गया। जिसमें सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य मांगेराम दिनेश जैन बड़ौत, सारथी मोंटी जैन दिल्ली, भाई राजीव जैन बॉबी भाई द्वारा बहुत ही सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर प्रधान राकेश जैन, महामंत्री मनोज जैन, कोषाध्यक्ष सुकुमालचंद जैन, अमित जैन, जिनेंद्र जैन, शांति जैन, डॉ सुरेंद्र जैन, सत्येंद्र जैन, अंकित जैन, अनिल जैन दिल्ली, आकाश जैन, अर्पित जैन, गौरव जैन, मोनू जैन, सोनम जैन दीपा जैन, आदि जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?