किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को किया नमन
चौधरी चरण सिंह जयंती की पूर्व संध्या पर हुए कार्यक्रम
बिनौली। जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। जिसमें वक्ताओं ने चौधरी साहब को किसान मसीहा बताया।
कार्यक्रम में प्रबंधक डा.अनिल आर्य ने कहा कि चौधरी साहब ने गांव गरीब किसान को देश की राजनीतिक धारा से जोड़ने का काम किया। उन्होंने किसान मजदूरों को हक़ दिलाने के लिए जीवन भर काम किया।
योगाचार्य जितेंद्र आर्य ने यज्ञ संपन्न कराया। डॉ. सुनील आर्य यज्ञमान रहें। इस अवसर पर शिक्षीकों ने चौधरी साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संस्थापक प्रो. बलजीत सिंह आर्य, प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर, उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, अमित सोलंकी, सचिन तोमर, अश्वनी तोमर, कपिल तोमर, नितिन जैन, चंद्रवीर सिंह, नैना गुप्ता, सविता सिंह, सुनीता आदि मौजूद रहे। उधर रंछाड गांव में चौधरी चरण की प्रतिमा को रालोद कार्यकर्ताओं ने दूध से नहलाया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर तोमर, रविंद्र हट्टी, मास्टर सतबीर, करणबीर, रामबलि, हरेंद्र, विवेक, आकाश तोमर, अमित, सोनू आदि मौजूद रहे।