Uncategorized

किन्नौर के निगुलसरी में 60 घंटों बाद बहाल हुआ NH-05, लैंडस्लाइड का खतरा अभी भी बरकरार

किन्नौर जिले में स्लाइडिंग प्वाइंट निगुलसरी के पास अवरुद्ध हुआ राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 शुक्रवार सुबह लगभग 60 घंटों के बाद बहाल हुआ है।

किन्नौर जिले में स्लाइडिंग प्वाइंट निगुलसरी के पास अवरुद्ध हुआ राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 शुक्रवार सुबह लगभग 60 घंटों के बाद बहाल हुआ है। मार्ग के बहाल होने के बाद मार्ग के दोनों तरफ फंसे सैंकड़ों वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। हालांकि इतने लंबे समय के बाद मार्ग तो बहाल हो गया है परंतु उक्त प्वाइंट पर खतरा अभी भी बरकरार है क्योंकि पहाड़ी से भूसंखलन के कारण सड़क मार्ग पर अचानक  मलबा तथा पत्थर गिर रहे हैं तथा वाहनों को वहां पर तैनात होमगार्ड तथा पुलिस जवानों की देख रेख में निकाला जा रहा है। विदित रहे कि मंगलवार शाम को जिला किन्नौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 निगुलसरी स्लाइडिंग प्वाइंट पर पहाड़ी से चट्टानों व मलबे के गिरने से अवरुद्ध हो गया था, हालांकि बुधवार को कुछ देर के लिए मार्ग बहाल हुआ था लेकिन फिर से पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे रामपुर से किन्नौर तथा किन्नौर से रामपुर शिमला की तरफ आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी।

वहीं एनएच प्राधिकरण के एसडीओ लारजू का कहना है कि मार्ग की बहाली के लिए दोनों तरफ मशीनरी को लगाकर युद्धस्तर पर कार्य किया गया परंतु पहाड़ी से बार-बार भूस्खलन होने के कारण मार्ग को बहाल करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार सुबह मार्ग को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने के साथ-साथ जरूरी होने पर ही सफर करने की अपील की है।
निगुलसरी स्लाइडिंग प्वाइंट पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है, क्योंकि उक्त स्थान पर पहाड़ी से अचानक शूटिंग स्टोन तथा मलबा गिरता रहता है। दिन के समय तो वहां पर तैनात पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों की देखरेख में वाहनों की आवाजाही करवाई जाती है परंतु एहतियात के तौर पर रोजाना शाम 7 से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?