राज्य
Trending

काॅलेज प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती का पर्व

छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

नकुड़। नगर में स्थित के एल.जी.एम. इंटर काॅलेज के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम के माध्यम से गांधी जी एवम शास्त्री जी की जयंती का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। कॉलेज प्रबंधक सरस कुमार गोयल व उपप्रबंधक सुरेश नामदेव ने ध्वजारोहण किया तथा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को सरकार की योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया तथा नशे से दूर रहने की अपील की। इस दौरान कॉलेज प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार   इंद्रेश त्यागी एडवोकेट व बिजेंद्र शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति की साधारण सभा के सदस्य अशोक शर्मा, अंशुल शर्मा,पालिका अधिशासी अधिकारी भूपसिंह वर्मा, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक चैधरी प्रदीप पंवार भांकला,जय हिंद संस्था से जुड़े समाजसेवी उमंग शर्मा (गंगोह) व सभासद जुनैद असगर, त्रिलोक चंद बौद्ध, देवेंद्र कश्यप, बालेश गुप्ता, महेश चंद, रूपराम आदि सभासद उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कॉलेज प्रबंध समिति के द्वारा कॉलेज के निर्धन छात्राओं को पुस्तक, जूते तथा ड्रेस प्रदान की गई। कार्यक्रम के उपरांत चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं की एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कस्बे के मुख्य स्थानों से होकर निकाली गई तथा लोगों को रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में कॉलेज प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा, संध्या सिंह, सहेंद्र पाल सिंह, कृपाल सिंह, अनिल कुमार, मौहम्मद सलीम, अखिलेश द्विवेदी,जसराज,अरुण शर्मा, स्वराज, संजय कौशिक,जयकुमार पवार, सत्येंद्र कुमार,अनूप सिंह,पूनम सिंघल, हरेंद्र सिंह व अनुज कुमार सहित समस्त स्टाफ की मौजूदगी रही। वहीं कस्बे मंे स्थित आर.एन. टैगोर विद्यापीठ इण्टर कॉलज के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया। इस दौरान कॉलेज परिसर मे छात्र-छात्राओं के द्वारा साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक व वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रशेखर मित्तल,प्रधानाचार्य अशोक कुमार व अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्या अर्चना गुप्ता सहित समस्त स्टाफ की मौजूदगी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?