काली खोली धाम से शुरू हुई 250 किलोमीटर अखंड ज्योति पदयात्रा संपन्न, भंडारा आयोजित
26 नवंबर से शुरू हुई छठी अखंड ज्योति, पदयात्रा, महंत मंजित गुरु ने बजाया खोली में डंका
मवाना। राजस्थान के चमत्कारी काली खोली धाम से शुरू हुई छठी अखंड ज्योति पदयात्रा रविवार रात मवाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा मोहनराम गडीना धाम पहुंचकर सकुशल संपन्न हुई। अखंड ज्योति पदयात्रा धाम पर पहुंचने पर श्रद्धालुओ ने रात्रि विश्राम किया और सुबह आरती के साथ भंडारा शुरू किया। गडीना बाबा मोहनराम धाम के महंत मंजित सिंह भगतजी के नेतृत्व में काली खोली धाम से शुरू हुई अखंड ज्योति पदयात्रा गुड़गांव, दिल्ली में पहुंचने पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा कवच में ले लिया और खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई। पदयात्रा के साथ दिल्ली पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर साथ चलती दिखाई दी तो वहीं अखंड ज्योति पदयात्रा यूपी में एंट्री करने पर प्रदेश की पुलिस का पहरा लग गया।
महंत गुरु मंजित सिंह भगतजी के साथ पदयात्रा में चल रहे सैकड़ों श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस एस्कोर्ट हर बोर्डर पर मुस्तैदी से तैनात दिखाई दी। बाबा मोहनराम की अखंड ज्योति पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जोश बरकरार जारी रहा और जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा। बाबा के भक्तों ने पदयात्रा का फूलों की वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया और जलपान भी कराया। राजस्थान काली खोली से शुरू हुई ढाई सौ किलोमीटर की अखंड ज्योति पदयात्रा में बाबा मोहनराम का रथ लेकर चल रहे श्रद्धालु लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। बारिश में भी पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं रहा और भजन और जयकारों के साथ पदयात्रा आगे बढ़ती गई। गुरु मंजित सिंह भगतजी ने छठी अखंड ज्योति पदयात्रा की शुरुआत कर राजस्थान काली खोली धाम से लेकर केंद्र और प्रदेश में अपना डंका बजवा दिया। बाबा मोहनराम गडीना धाम से जुड़े सेवकों ने पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत करते हुए श्रद्धालुओं को शुद्ध एवं शाकाहारी जलपान कराते हुए रात्रि विश्राम की सेवा भी कराई।
ढाई सौ किलोमीटर चलकर आई पदयात्रा रविवार रात्रि धाम पर पहुंचने से पहले महंत गुरु मंजित सिंह भगतजी ने आठ किलोमीटर की दूरी कलशयात्रा के साथ पेट पलनिया देकर पूरी कराई। गडीना धाम पर पहुंचने पर लोगों ने अखंड ज्योति के दर्शन कर पदयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और जयकारों से बाबा मोहनराम का गडीना धाम गूंज उठा। पदयात्रा के साथ चल रहे डीजे पर बज रहे धार्मिक भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए वहीं लोगों ने बाबा की अखंड ज्योति के सामने माथा टेककर मनोकामना मांगी। बाबा मोहनराम सतगुरु महाराज एवं महंत मंजित सिंह भगतजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आरती कर भंडारे का आयोजन हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। राजस्थान काली खोली धाम से बाबा मोहनराम गडीना धाम तक हुई ढाई सौ किलोमीटर की अखंड ज्योति पदयात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस मौके पर अरूण फौजी, पवनेश चौधरी, आशु, दीपक भंडारी, महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, रणबीर सिंह, बंटी चौधरी, प्रिंस चौधरी, निरंकार, राजेन्द्र कश्यप, मदनपाल सिंह आदि सैकड़ों सेवक मौजूद रहे।