crime
कारीगरों को कारखाने में बंद करके थर्ड डिग्री टॉर्चर, रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
कारीगरों का व्यपारियों के साथ रुपयों को लेकर विवाद हुआ था जिसे लेकर वह इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने उन पर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया।
उत्तर प्रदेश के से एक मामला सामने आया है जहां कारखाने में काम करने वाले कारीगरों के साथ बर्रबरता की सारी हदें पार कर दी। कारीगरों का व्यपारियों के साथ रुपयों को लेकर विवाद हुआ था जिसे लेकर वह इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने उन पर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया।
ये पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के तिलक बाजार का है। यहां कारीगरों का व्यापारियों से रुपयों को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी से चांदी व्यापारी इतना आक्रोशित हुए कि उन्होंने दो कारीगरों को कारखाने में बंद करके थर्ड डिग्री टॉर्चर किया।
इस घटना के बाद सारे कारीगर सहमे हुए हैं। पीड़ित कारीगर पंकज वर्मा और धर्मेंद्र वर्मा के शरीरी पर चोट के गहरे निशान है। मंगलवार को उन्होंने हिम्मत जुटाकर कोतवाली पुलिस को पांच व्यापारियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।