मुजफ्फरनगर
Trending

काफिले पर हुए हमले पर मंत्री संजीव बालियान ने दी प्रतिक्रिया बोले

मंत्री संजीव बालियान और भाजपा से नाराजगी अब लोगों ने जग जाहिर कर दी है। बता दे कि इससे पूर्व में भी कई बार मंत्री संजीव बालियान का गांव में घुसने को लेकर विरोध सामने आ चुका है तो वहीं देर रात को हुए हमले से मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ बगावत सड़कों पर दिखाई दी। मंत्री संजीव बालियान ने इस पूरे प्रकरण से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन पर अवगत कराया है। उन्होंने षड्यंत्र रचने वालों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के काफिले पर गत देर रात को असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। जिसमें संजीव बालियान के काफिले में मौजूद एक दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई तो वहीं एक दर्जन के करीब कार्यकर्ता भी घायल हो गए।

हमले की सूचना पर पहुंची खतौली पुलिस ने मामले को शांत कराया और गांव में शांति व्यवस्था बहाल कराते हुए मामले को काबू किया। इस पूरे प्रकरण पर देर रात तक मंत्री संजीव बालियान कुछ भी बोलने से बचते रहे लेकिन सुबह होते ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया कि वह युवाओं का भविष्य खराब नहीं करना चाहते हैं और वह नहीं चाहते हैं कि उन पर कोई मुकदमा दर्ज हो लेकिन वह मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन से अपील करते है कि इस प्रकरण में जो लोग भी साजिशकर्ता है उनके खिलाफ जांच कर कठोरतम कार्यवाही की जाए। मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि यह पूरा मामला पहले से ही प्री प्लान किया गया था क्योंकि गांव में लाइट बंद कर छतों से सड़कों में लगने वाली इंटरलॉक ईंटों से पथराव किया गया है। गनीमत रही कि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई लेकिन कार्यकर्ताओं को हल्की-फुल्की चोटें जरूर आई है। उन्होंने बताया कि खतौली के पूर्व विधायक विक्रम सैनी की गाड़ी पर बुरी तरह से पथराव किया गया है जिसकी वजह से उनकी गाड़ी बहुत बुरी तरह टूट गई है और गनीमत रही कि उस वक्त विधायक विक्रम सैनी अपनी गाड़ी में मौजूद नहीं थे यदि वह गाड़ी में होते तो उनकी हत्या कर दी जाती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?