जनपद हापुड़ के कस्बा पिलखुवा क्षेत्र मे आनंदा डेयरी लिमिटेड ने आज खैरपुर खैराबाद अपने प्लांट में बिलोना घी को दर्जनों डिसटीब्यूटरों के साथ लॉन्च किया।
इस मौके पर आनंदा डेरी चेयरमैन डॉक्टर राधेश्याम दीक्षित ने बताया है कि हमने यह घी उच्च गुणवत्ता वाला जैसे घर पर दही को बिलोकर तैयार करते है उसी प्रकार उसको तैयार किया गया है घी जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और चेयरमैन ने बताया कि आनंदा प्रत्येक प्रोडक्ट को सभी पैरामीटर पर चेक कर उच्च गुणवत्ता का प्रोडक्ट तैयार करती है हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने आनंदा डेयरी के चेयरमैन डॉक्टर राधेश्याम दीक्षित को औद्योगिक एडवाइजरी का सदस्य भी नियुक्त किया है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने हाल ही में आनंदा डेयरी और ब्राजील के साथ कोलोब्रेशन की प्रशंसा भी की। बिलोना घी के लांच के समय दर्जनों डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित रहे। आपको बता दें कि कंपनी ने ऐसे प्रोडक्ट का ही लॉन्च किए हैं जिसमें कंपनी का नाम रोशन हुआ है आसपास के किसानों को भी बहुत फायदा हुआ है प्रोडक्ट को शुद्धता के अनुसार बनाया गया है सबसे हटकर अपनी क्वालिटी का नाम किया है दो दही छाछ मट्ठा घी जैसी दूध क्रीम चॉकलेट दूध की बोतल आइसक्रीम जैसे प्रोडक्टों को शुद्धता के साथ तैयार किया गया है आसपास के शहरों में आनंदा डेयरी के प्रोडक्टों की बहुत मांग है