नई दिल्ली। महिलाओं के अधिकार और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित एक प्रतिष्ठित गैर-लाभकारी संगठन, आलेख फाउंडेशन ने नई दिल्ली स्थित त्रावणकोर पैलेस में एक एकल कला प्रदर्शनी (सोलो आर्ट एग्ज़ीबिशन) का सफलता पूर्वक आयोजन किया। दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में एक प्रतिष्ठित कलाकार व दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर सुश्री पूजा कश्यप के उल्लेखनीय कार्यों को प्रदर्शित किया गया।बतौर सम्माननीय अतिथि पद्मश्री और अखिल भारतीय ललित कला एवं शिल्प सोसायटी, गवर्निंग बॉडी के प्रमुख, बिमान दास, पद्म भूषण राजीव सेठी, पद्मश्री शोवना नारायण, आर्ट फेयर इंडिया के निदेशक सौरभ वासन, नीलम प्रताप रूडी, अनूप मित्तल और एनबीसीसी की पूर्व सीएमडी स्वप्ना लिडल ने इस कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
आलेख फाउंडेशन की संस्थापक रेनी जॉय ने प्रदर्शनी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, ”आलेख फाउंडेशन में हम ऐसे मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो महिलाओं की आवाज़ और प्रतिभा को बढ़ाएं। यह प्रदर्शनी न केवल पूजा कश्यप के कलात्मक कौशल का उत्सव है, बल्कि इसने हमारे समाज को आकार देने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को भी प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया है। हमारा लक्ष्य इस दुनिया को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और अवसरों से भरपूर स्थान बनाना है, साथ ही उन्हें बहादुरी के साथ अपनी चुनौतियों पर काबू पाने और जीवन के सभी क्षेत्रों में अग्रणी होने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए योगदान देना है।’ प्रदर्शनी के महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए सुश्री पूजा कश्यप ने कहा कि “अपनी कलाकृति के माध्यम से मेरा लक्ष्य महिलाओं की शक्ति, तन्मयता और सुंदरता को चित्रित करना है। कला के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आलेख फाउंडेशन के साथ जुड़ना एक सम्मान की बात है।