करवा चौथ सुहागिनों के प्रेम एवं त्याग का प्रतीक- डॉक्टर कमला अग्रवाल
अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन इकाई बागपत एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट की सदस्यों ने श्रीमती नूतन अग्रवाल के निवास पर बड़ी धूमधाम से करवा चौथ पर्व का आयोजन किया।
बागपत ( विनीत कौशिक)। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन इकाई बागपत एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट की सदस्यों ने श्रीमती नूतन अग्रवाल के निवास पर बड़ी धूमधाम से करवा चौथ पर्व का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित महिलाओं को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय मंत्री डॉ कमला अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा की करवा चौथ भारतीय महिलाओं के लिए बड़ा पवित्र दिन है। जो उनके सौभाग्य एवं स्वाभिमान एवं हृदय की पवनता को व्यक्त करता है यह त्योहार प्रेम एवं त्याग का प्रतीक है इस पर्व पर सौभाग्यवती स्त्रियां पति की दीर्घायु एवं निरोग जीवन, अपने पारिवारिक सुखद जीवन की कामना के लिए व्रत रखती है कार्यक्रम की संयोजक प्रांतीय चेयरमैन श्रीमती अलका गुप्ता ने जानकारी दी सभी सदस्यों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से मांगलिक थाल सज्जा, कलश सज्जा, दीप सज्जा का आयोजन हुआ। थाल सज्जा में डॉक्टर कमला अग्रवाल ने प्रथम श्रीमती अंजू अग्रवाल ने दूसरे स्थान पर रही कलश सज्जा में श्रीमती सरिता जिंदल प्रथम श्रीमती शशि अग्रवाल जी सेकंड एवं दीप सज्जा में अंजलि अग्रवाल प्रथम व शैली अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रही इसके साथ नृत्य गायन अभिनय की भी प्रतियोगिता सभी ने हास्यप्रद चुटकुले का भरपूर आनंद लिया नूतन अग्रवाल जी द्वारा तैयार की गई राज कचोरी निर्णायक की भूमिका में श्रीमती सरला जैन डॉ पुष्पा जैन श्रीमती शशि अग्रवाल भाई जिनके निष्पक्ष निर्णय की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमती डोली अग्रवाल ने अध्यक्षता की कार्यक्रम में श्रीमती अनीता गर्ग श्रीमती अलका अग्रवाल रजनी वृंदा अग्रवाल एवं ध्रुव अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा अंत में सभी ने संपूर्ण भारतवर्ष की सौभाग्य की बहनों के लिए उनके मांगलिक जीवन हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।