राज्य
Trending

करवाचौथ को लेकर महिलाओं में दिख रहा उत्साह

बाजारों में खरीददारी भी शुरू, ब्यूटी पार्लरों में भी हो रही एडवांस बुकिंग

शामली। सुहागिन महिलाओं का प्रमुख त्यौहार करवाचौथ का पर्व 1 नवम्बर को उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जल व्रत रखेंगी। इसको लेकर उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। सुहागिनें खुद को निखारने व संवारने को लेकर अभी से ही ब्यूटीशियन की बुकिंग करने लगी हैं।
जानकारी के अनुसार करवाचौथ का त्यौहार 1 नवम्बर को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर सुहागिन महिलाओं ने बाजारों में खरीदारी भी शुरू कर दी गई है। तरह-तरह की चूड़ियां, कपड़े, शृंगार एवं पूजा के सामान से बाजार सज गए हैं। करवाचौथ को खास बनाने में महिलाएं जुटी हैं। ज्वेलरी, चूड़ी और कपड़ों दुकानों पर भीड नजर आने लगी है, वहीं महिलाओं ने ब्यूटी पार्लरों में भी एडवांस बुकिंग शुरू करा दी है। वहीं पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ने से व्यापारी भी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान महिलाएं रंग-बिरंगी चूड़ियों की खरीदारी में लगी रहीं तो कुछ मेहंदी लगाने के लिए पति के पसंदीदा डिजाइन को ढूंढ रही थीं। महिलाओं की पसंद और चलन को देखते हुए स्वर्णकारों ने भी फैशन को वरीयता दी है। बाजार में पायल एवं बिच्छू, डिजाइनर चेन, डिजाइनर अंगूठी महिलाओं की खासी पसंद बने हुए हैं। सुहागिनों के लिए बेहद खास इस त्योहार की तैयारियों से शहर के बाजारों में खासी रौनक बनी हुई है।

डिजाइनर थाली पहली पसंद
बाजार में कढ़ाई वाली साड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है । करवाचौथ में इस बार डिजाइनर थाली महिलाओं को लुभा रही है। थालियों की कीमत दो सौ से लेकर साढ़े सात सौ रुपये तक है। लाल रंग के वेलवेट पेपर से सजी थाली में तांबे का लोटा, दीपक और धूप-अगरबत्ती स्टैंड बना हुआ है। इसके अलावा मिट्टी के करवे एवं दीयों को भी नया लुक दिया गया है। करवाचौथ को लेकर ब्यूटीशियन की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। मेहंदी लगवाने, हेयर कटिंग, मेनीक्योर, पैडिक्योर करवाने और अन्य शृंगार करने, सजने-संवरने के लिए ब्यूटीशियन की बुकिंग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?