कनाडा, दुबई, यूरोप भेजने के नाम पर 300 लोगों से ठगी, डिस्काउंट के लालच से बनाता था शिकार
गौतमबुद्धनगर जिले में कनाडा, दुबई और यूरोप भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक ट्रैवल कंपनी के मालिक को सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने अरेस्ट किया।
जिले में कनाडा, दुबई और यूरोप भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक ट्रैवल कंपनी के मालिक को गौतमबुद्धनगर सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने अरेस्ट किया। ये अपने कस्टमर्स को डिस्काउंट का लालच देकर टिकट देने के लिए दो लाख से सात लाख रुपये की मांग करता था। झांसे में आए लोगों के साथ ठगी करने के बाद उन्हें कहीं नहीं भेजा। अब तक तीन सौ लोगों के साथ में ठगी कर चुका था। पुलिस इसके एक बैंक खाते को फ्रीज करा दी हैं, जिसमें ठगी के 50 लाख रुपये हैं।
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने पर ट्रैवल कंपनी के खिलाफ दो लाख रुपये ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में एसीपी सेकंड शैव्या गोयल के निर्देशन में एक टीम बनाई गई। टीम ने मंगलवार को पूरन कुमार तिमोथी को पकड़ा है। ये परिवार के साथ में सेक्टर 34 में रहता है। इसके कंपनी में करीब सात से आठ लोग काम करते हैं।