मुजफ्फरनगर
Trending
ओरियंटल बैंक खाली होने पर उसकी जगह विवादित
ओरियंटल बैंक के पीएनबी में शामिल होने के बाद उक्त बिल्डिंग खाली हो गई । जिसपर मेरठ व मुजफ्फरनगर के दो पक्षों ने अपना दावा पेश किया।
जानसठ। कस्बे में उस समय हंगामा हो गया जब एक प्राेपर्टी को लेकर दो पक्षों में हंगामा हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल ताला लगाकर हंगामें को शांत किया।
कस्बे में सीएचसी के सामने ओरियंटल बैंक था। बैंक ने एक बिल्डिग किराए पर ले रखी थी। लेकिन ओरियंटल बैंक के पीएनबी में शामिल होने के बाद उक्त बिल्डिंग खाली हो गई । जिसपर मेरठ व मुजफ्फरनगर के दो पक्षों ने अपना दावा पेश किया। मेरठ के पक्षकारों ने अपनी हिस्से की जमीन को कस्बे के एक व्यक्ति को बेच दी। जिसकी सूचना पर दूसरे पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि जब प्रोपर्टी के हिस्से ही नहीं खुले है तो दूसरे पक्ष ने आगे की जमीन कैसे बेच दी। हंगामा बढता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इंस्पेक्टर बीआर वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को वहां से हटाया। बाद में पुलिस ने वहां का ताला लगाकर चाबी अपने पास रख ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला विवादित है। कोई हंगामा न हो उसके लिए ताला लगाया गया है।