ऐसा तो फिल्मों में भी नहीं होता! मुजफ्फरनगर में देवर ने कर दी 65 वर्षीय भाभी की हत्या

मेरठ के सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड के बाद अब मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने अपनी 65 वर्षीय भाभी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को एक बोरे में भरा और चलते पानी में फेंक दिया। यह शव बहते हुए मेरठ तक जा पहुंचा। महिला की तलाश में लगी पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो हत्यारोपी देवर बोरे में कुछ ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने इससे पूछताछ की तो इसकी निशानदेही पर मेरठ से शव बरामद हो गया।

हत्यारोपी ने कथित तौर पर पुलिस पूछताछ में ये बात भी कही है कि अगर भाभी विरोध ना करती तो हत्या ना होती। दरअसल हत्यारोपी ने महिला के कुंडल लूटने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया और गांव में सभी को इसके बारे में बताने देने की बात कही। इस पर लुटेरा हत्यारा बन गया और कुंडलों के लिए महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसने बताया कि हत्या करने के बाद शव को एक बोरे में भर लिया और फिर उसे बाइक पर लादकर रजवाहे में फेंक दिया। बाद में यह पानी में बहता हुआ मेरठ तक जा पहुंचा।
