ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में तीन दिवसीय कार्य दिवस के दूसरे दिन अखिलेश यादव उप जिलाधिकारी मवाना ने खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
मवाना, मेरठl ए एस इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय 67वीं एथलेटिक्स बालक एवं बालिका क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि अखिलेश यादव उप जिलाधिकारी मवाना का स्वागत और सम्मान किया गया उसके उपरांत प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह, डॉ मनु भारद्वाज, ऋषि पाल मलिक, सुषमा यादव, संगीता रानी, डॉ सुशील कुमार सिंह ने प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करें उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने बताया कि यह मवाना क्षेत्र का सौभाग्य है कि इस विद्यालय में एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता क्षेत्र जनपदीय एवं मंडलीय तीनों प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन किया जा रहे हैं किसी भी छात्र-छात्रा के साथ कोई भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा तथा क्रीड़ा प्रभारी कपिल कुमार सिरोही ने बताया कि पूर्ण निष्पक्षता के साथ सभी इवेंट आयोजित कराए जा रहे हैं 3000 मीटर दौड़ में जतिन मवाना प्रथम अमन शर्मा माछरा, द्वितीय 400 मीटर बाधा दौड़ में रोबिन सैनी माछरा प्रथम ,लकी पांचली द्वितीय ,ऊंची कूद में आकाश पांचाली प्रथम ,अनस मोहम्मद सरधना द्वितीय ,तश्तरी फेंक में अभय गुर्जर मेरठ पूर्व प्रथम, आदर्श सरधना द्वितीय गोला फेक में जय प्रताप सरधना प्रथम, संकेत कुमार मवाना आदित्य जूनियर बालक में दीपांशु कंकर खेड़ा 3000 मी प्रथम ,5000 मीटर पैदल चाल शिवम कंकरखेड़ा प्रथम ,400 मीटर बाधा दौड़ तनिष्क राणा मवाना प्रथम बदल शर्मा मवाना आदित्य लंबी कूद में सनी कुमार मिश्रा प्रथम ,निशांत कंकरखेड़ा आदित्य ऊंची कूद में हिमांशु सोम सरधना प्रथम विषहंत उपाध्याय मवाना आदित्य तस्तरी पार्क में रजत शर्मा मथुरा प्रथम, शिवम गिरी मेरठ पश्चिम द्वितीयl
3000 मीटर दौड़ वाली का वर्ग में आंचल कंकरखेड़ा प्रथम , 3000 मीटर पैदल चाल में पूजा पांचाली प्रथम, 400 मीटर बाधा दौड़ में शिवानी मात्रा प्रथम, सरधना से आदित्य ऊंची कूद में अंजुम चौधरी कंकरखेड़ा प्रथम, निधि कंकरखेड़ा आदित्य कंकरखेड़ा प्रथम आस्था भाटी मवाना , आज के कार्यक्रम में नीरज त्यागी, विजय सिंह, संजीव बालियान, उपेंद्र तोमर, रजत राठी , धर्मेंद्र चौधरी, मनोज राने, सत्यदेव त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा l