ए एस इंटर कॉलेज मवाना में लगातार एक माह तक का पौधारोपण कार्य प्रारंभ
ए एस इंटर कॉलेज मवाना की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका के चेयरमैन अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ0 मेघराज सिंह द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए प्रतिदिन पौधारोपण के कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया गया
मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। ए एस इंटर कॉलेज मवाना की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका के चेयरमैन अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ0 मेघराज सिंह द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए प्रतिदिन पौधारोपण के कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्राओं के द्वारा बेल पत्थर के पांच पौधे रोपित किए गए विद्यालय प्रांगण में कई वाटिकाएं तैयार की जा रही हैं जिम एक फल वाटिका तैयार की जा रही है जिसमें अनार , आंवला, बेल पत्थर, करौंदा , नींबू , कटहल , अमरूद आदि के पौधों के द्वारा तैयार किया जाएगा विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक, शिक्षिका तथा कर्मचारियों को एक पौधा आरोपित करने के उपरांत उसका पालन पोषण करना अनिवार्य होगा प्रतिदिन उसे व्यक्ति को प्रातः काल अपने पौधे को सीचना होगा इसके साथ-साथ विद्यालय में एक ठंडी सड़क तैयार की जा रही है जिस पर 16 पाखंड के पौधे आरोपित किए जाएंगे लोग भारती कार्यक्रम के अंतर्गत बड, पीपल, पाखंड के द्वारा हरी संकरी रोपित की जा रही हैं जिससे वातावरण का शुद्धिकरण होता है तथा शुद्ध वायु प्राप्त होती है पर्यावरण की दृष्टि कौन से विद्यालय में वाटिकाओं का निर्माण कराया जा रहा है दिन प्रतिदिन तापमान में वृद्धि हो रही है इस कारण पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए प्रतिदिन पौधारोपण के साथ-साथ पौधों को सुरक्षित करने का दायित्व भी विद्यालय परिवार निर्वहन करेगा ।