मेरठ
ए एस इंटर कॉलेज मवाना में भोले के भक्तों ने किए पौधे रोपण
मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में आयोजित कैम्प में हरिद्वार से जल लेकर आए भोले के भक्तों ने प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह, धर्म पत्नी डॉ पारुल के साथ सहज ,शमी, कटहल, अमरूद आदि के पौधों को रोपित किया। हरिद्वार से जलने के उपरांत पौधों को आरोपित करने का उद्देश्य अपनी प्रकृति को सुरक्षित करना है क्योंकि शुद्ध पर्यावरण के लिए शुद्ध जलवायु की आवश्यकता है। जो बिना पेड़ पौधों के संरक्षण के संभव नहीं है आज के कार्यक्रम में पुनम,अभिषेक चौहान,रविंद्र कुमार,महावीर सिंह, सुभाष,पल्लव,विशेष कुमार आदि का विशेष सहयोग।