मुजफ्फरनगर
Trending

एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ प्रबंध समिति ने छात्र– छात्राओं को कलाई घड़ी देकर किया पुरुस्कृत…

एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ के द्वारा सत्र 2021-22 के छात्र– छात्राओंके गायन, नृत्य, नाटिका, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले छात्र- छात्राओं को कॉलेज प्रबंध समिति की ओर से पुरुस्कृत किया गया

मुजफ्फरनगर (मो० सुहैल)। एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ के द्वारा सत्र 2021-22 के छात्र– छात्राओंके गायन, नृत्य, नाटिका, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले छात्र- छात्राओं को कॉलेज प्रबंध समिति की ओर से पुरुस्कृत किया गया, इस अवसर पर कॉलेज चेयरमैन अशोक सरीन छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिए हर्ष का विषय है कि कॉलेज का प्रत्येक छात्र अपने आप में कोई एक विशेष योग्यता लिए हुए हैं और उन्हें पुरस्कृत करते हुए वे गर्व का अनुभव कर रहे हैं I कॉलेज सचिव विनोद कुमार ने छात्र-छात्राओं से कहा कि भविष्य में भी कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपनी रचनात्मक सक्रियता को बनाए रखेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखकर कॉलेज का नाम नाम रोशन करेंगे यह उन्हें पूर्ण विश्वास है Iकॉलेजनिदेशक मंजू मल्होत्रा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज के दिनों में ही हम अपनी रचनात्मक प्रतिभा का को सभी के समक्ष ला सकते हैं जिससे हमारेआत्मविश्वास में वृद्धि होती हैI कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि यह हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है कि विगत दिनों स्पोर्ट्स मीट 2022 के आयोजन से हम सभी को प्रत्येक छात्र में किसी ने किसी विशेष योग्यता का पता चला है साथ ही अन्य रचनात्मक गतिविधियों में छात्र छात्रों का प्रदर्शन निसंदेह गर्व भरा है भविष्य में भी सभी छात्र अपना प्रदर्शन करेंगे तथा अन्य छात्र छात्राओं के लिए भी वे प्रेरणा स्रोत बनेंगेऔर जो छात्र- छात्राए अब तक किसी रचनात्मक गतिविधि में भाग नही ले सके है वे भी आगे रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे I इसी क्रम में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र–छात्राओं को जिनमे सिद्दार्थ नारायण,अंशिता,विशाखा,सिमरन पल्लवी,शिखा,नयना,ऋतंबरा,वरुण,मनिका,ध्रुव,गौरव,दीक्षा,वन्दना,प्रिया,हनु,अक्षा,अनस,रश्मिऔर स्फूर्ति को प्रबंध समिति ने कलाई घड़ी देकर पुरुस्कृत किया I

इस अवसर पर डॉ. मुकुल गुप्त अमित चौहान, प्रीति लौर, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, छवि जैन, अनीता सिंह, संतोष शर्मा, अभिनव अग्रवाल, उमेश त्रिपाठी, गरिमा, प्रीति दीक्षित, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही, शिवानी धीमान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button