
मुज़फ्फरनगर (मो सुहैल) एस डी कॉलेज ऑफ कॉमर्स मुजफ्फरनगर में 82 यू0पी0 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुगंध शर्मा व एडमिन ऑफिसर कर्नल बकुल गोसाई के संरक्षण में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे “पुनीत सागर अभियान-2022′ (एन0सी0सी0 की 82 यू०पी० बटालियन के पत्रांक 145/SS/G) के तहत एन0सी0सी0 कैडेटस् द्वारा पुनः एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसको महाविद्यालय के प्रांगण से प्राचार्य डा0 सचिन गोयल तथा डा० दीपक मलिक, डा0 रवि अग्रवाल द्वारा “हम सब ने यह ठाना है पानी को बचाना’ व “पानी की रक्षा देश की सुरक्षा’ आदि नारों के साथ हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली के संयोजक डा0 नवेद अख्तर व सहसंयोजक श्री अंकित धामा, संकेत जैन व कृष्ण कुमार रहेएन सी सी कैडैटस में मुख्य रूप से मयंक, निगम सैनी, विशेष, शिवम, सौरभ तोमर, शोएब, राखी, नंदनी, निधि, हिमानी, जैनब, हिमांशी, रूपक, हर्षित, अमर त्यागी, दीपक, तुषार, कार्तिक पाल , विनित, कार्तिक पंवार, पुनीत, रिशु चौधरी, वंशिका गौर, अन्तिम, नैना देवी रहे यह रैली महाविद्यालय से चलकर नगर के प्रमुख मार्गो जैसे भोपा रोड, नई मण्डी, प्रधान डाकघर, ग्रेन चैम्बर स्कूल, बालाजीधाम मंदिर, एस0डी0 पब्लिक स्कूल तथा एस0डी0 (पी0जी0) कॉलेज से होते हुए वापिस महाविद्यालय पहुंची इस दौरान एन0सी0सी0 कैडेट ने स्थानीय जनता को इस अभियान के बारे में जागरूक किया तथा जल को बचाने और नदियों एवं नहरों को प्रदूषित ना करने के लिए प्रेरित किया।

डा0 नवेद अख्तर व सहसंयोजक श्री अंकित धामा ने एन0सी0सी0 कैडेटस को पुनीत सागर अभियान-2022 की महत्तवता को समझाया तथा कैडैटस व नागरिकों को जल संरक्षण की महत्ता का बताया तथा जल को बचाने के तरीके बतायें ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल द्वारा इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की गई व बताया गया कि हमारे महाविद्यालय के एन सी सी कैडेटस ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे पुनीत सागर अभियान-2022 के माध्यम से जनता को नदियों एवं नहरों के जल को स्वच्छ रखने प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगणों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।