एसडीए टीम ने अवैध रूप से भू-उपविभाजन कर प्लाटों को विक्रय करने के कार्य को किया ध्वस्त
सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण टीम द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-07 के अन्तर्गत 62 फुटा रोड़, कोलागढ़ गांव, सहारनपुर में मुर्तजा द्वारा लगभग छः बीघा भूमि पर कच्ची मिट्टी डालकर रास्ते बनाये हुए हंै और अवैध रूप से भू-उपविभाजन करके प्लाटों को विक्रय करने के कार्य को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उपाध्यक्ष एवं सचिव के निर्देशों में की गयी। उक्त कार्यवाही सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता), शमीम अख्तर (अवर अभियन्ता), विश्वास कुमार शर्मा (मेट), मदनपाल (मेट) एवं सतेन्द्र (जे0सी0बी0 चालक आउटसोर्सिंग) के सहयोग से सम्पन्न की गयी। एसडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील एवं ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील एवं ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनसामान्य को सूचित किया है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि काॅलोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।