सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण टीम द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र के जोन-03 के अन्तर्गत ट्रांसपोर्ट नगर, निकट आर0टी0ओ0 ऑफिस, गंगा सतलुज ट्रांसपोर्ट गुड््स रोड़ सर्विस के सामने, सहारनपुर में जितेन्द्र कुमार गोयल द्वारा लगभग 50 गुणा 28 के क्षेत्रफल में पन्द्रह दुकानों का निर्माण कार्य, जोन-05 के अन्तर्गत दिल्ली रोड़, ईजी-डे के बराबर में अजय चानना व नवीन मित्तल द्वारा भूतल पर पूर्व निर्मित मेहरा मार्बल के ऊपर लगभग 15 गुणा 25 में आर0सी0सी0 काॅलम लगाकर स्लैब डालने हेतु शटरिंग के कार्य को सील एवं जोन-10 के अन्तर्गत सरस्वती स्कूल के सामने, फाटक/रेलवे लाईन से पहले दिल्ली रोड़, सहारनपुर में अनिल कुमार, प्रदीप कुमार व मोन्टी राणा द्वारा लगभग तीस बीघा भूमि में सड़को के निर्माण के लिए तीन फीट ऊँची दीवार उठाकर मिट्टी भराई के कार्य को आज ध्वस्त किया गया। सील एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उपाध्यक्ष एवं सचिव के निर्देशों में की गयी। उक्त कार्यवाही शमीम अख्तर (अवर अभियन्ता), सुधीर कुमार (अवर अभियन्ता), मदनपाल (मेट), रिजवान अली (मेट आउटसोर्सिंग), विजय बिष्ट (मेट आउटसोर्सिंग), पंकज (वाहन चालक) एवं सतेन्द्र कुमार (जे0सी0बी0 चालक) के सहयोग से सम्पन्न की गयी। एसडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील एवं ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील एवं ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनसामान्य को सूचित किया कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि काॅलोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close