राज्य
Trending

एसडीएम व सीओ ने संयुक्त रूप से माँ भगवती मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ

गंगोह। कस्बा गंगोह में आज माँ भगवती मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। चतुर्दशी पर रामबाग रोड़ स्थित सिद्धपीठ माँ भगवती मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माँ की आराधना कर मन्नतें मांगी। माता के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। इस अवसर पर लगने वाले मेले का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम नकुड़ अजय कुमार अम्बष्ट एवं सीओ गंगोह मुनीष चंद्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया और पूजा-अर्चना भी की। इससे पूर्व अतिथियों ने माँ जगदंबा की मूर्ति के समक्ष मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित किया। एसडीएम नकुड़ व सीओ गंगोह ने मेलों को संस्कृति एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक बताते हुए कहा कि इनसे सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी प्यार को बढ़ावा मिलता है। ईश्वर गोयल ने कहा कि ग्रामीण आंचल में मेले ही परिवार के साथ स्वस्थ मनोरंजन के एकमात्र साधन है। मेले में इस बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोह की ओर से डॉ. रोहित वालिया द्वारा निःशुल्क चिकित्सा कैम्प भी लगाया गया है। इस दौरान बीजेपी नेता राकेश आर्य सैनी, जागलान, ईश्वर गोयल, कुमार फौजी, विजेंद्र सैनी, सोहेल खान, डॉ. राकेश, गगन गर्ग आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?