एसडीएम ने मंदिर समिति को पत्र भेजकर आयोजन करने का दिया निर्देश
श्री बूढा शिव मंदिर व श्री रामलीला कमेटी ट्रस्ट ही कराएगी रामलीला का आयोजन
फलावदा। नगर के श्री बूढा शिव मंदिर एवं रामलीला कमेटी ट्रस्ट के प्रधान पद को लेकर विवाद चल रहा था उक्त मामले में बीते दिनों मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मामले के निस्तारण की मांग को लेकर एसडीएम मवाना को प्रार्थना पत्र देकर जांच करने की मांग की थी। इस संबंध में एसडीएम अखिलेश यादव मवाना ने तहसीलदार को मौके पर भेज कर मामले की जांच कराई थी। एसडीम अखिलेश यादव ने मंगलवार को मंदिर समिति को लिखित पत्र भेजकर निर्देश दिया कि श्री बूढा शिव मंदिर व श्री रामलीला कमेटी ट्रस्ट ही कराएगी रामलीला का आयोजन तथा अलग से कोई रामलीला कमेटी का गठन नहीं किया जाएगा।
सभी कार्य श्री बूढा शिव मंदिर एवं श्री रामलीला कमेटी ट्रस्ट के तत्वाधान में ही होंगे तथा पूर्व में भी श्री बूढा शिव मंदिर एवं रामलीला कमेटी ट्रस्ट के तत्वाधान में रामलीला का अध्यक्ष चुना जाता है लेकिन मोहित खटीक खुद को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने का दावा कर रहे हैं। उधर मोहित ने एक वीडियो प्रसारित कर स्वर्ण जाति के लोगों पर गंभीर आरोप लगाया था, कि वह दलित जाति से है इसलिए उसके प्रधान बनने पर विरोध कर रहे जिस कारण मोहित ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी श्री बूढा शिव मंदिर के प्रधान रंजीत प्रजापति, उपाध्यक्ष सुनील कुमार बिश्नोई ,कोषाध्यक्ष अंकुर कुमार, सचिव बिरजू पालीवाल, रमेश धीमान, नरेंद्र खटीक, देवापाल, प्रमोद खटीक, हर्षवर्धन बिश्नोई ,सुरेंद्र बिश्नोई आदि लोग गत दिवस एसडीएम से मिले थे और मोहित द्वारा वीडियो बनाकर प्रसारित करना और कुछ लोगों को टारगेट बनाने का विरोध किया था।
उक्त मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी इस संबंध में एसडीएम ने तहसीलदार को मौके पर भेज कर मामले की जांच कराकर उक्त मामले में मंदिर समिति एवं थाना प्रभारी को आदेश की प्रतिलिपि भेज कर शांतिपूर्वक रामलीला का आयोजन करने का निर्देश जारी किया।