एसओजी ने स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
उत्तराखण्ड के देहरादून में पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने उत्तर प्रदेश से यहाँ आकर नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की है।
देहरादून। उत्तराखण्ड के देहरादून में पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने उत्तर प्रदेश से यहाँ आकर नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य को नशामुक्त बनाने के अभियान के अंतर्गत, उप निरीक्षक शैंकी कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने यह गिरफ्तारी शनिवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया हैं। मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम द्वारा थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र से दो अभियुक्तो बबलू बेग तथा अफ़सत बेग को कुल 265 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि पकडे गये दोनों अभियुक्त आपस में सगे भाई हैं एवं मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मजनुपुर गाँव के रहने वाले हैं। दोनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया गया कि वे पिछले 15 वर्षो से अपने परिवार के साथ देहरादून में रह रहे है। देहरादून में ऑटो चलाने का काम करते है। इसकी आड़ में बरेली से स्मैक लाकर यहां अध्ययनरत स्कूल- कॉलेजो के छात्रो को उसके ऊँचे दाम पर बेचते है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम को सात हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।