मुजफ्फरनगर
Trending

एम.जी. पब्लिक स्कूल में वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित

मुजफ्फरनगर(काशिफ जमाल)। आज दिनांक 22 नवम्बर, 2022 को एम.जी. पब्लिक स्कूल में सीबीएससी द्वारा बचत और निवेश के प्रति जनजागरुकता के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं को आर्थिक बचत के लिए छोटे-छोटे निर्णय लेने और इस बचत को एक बड़े लाभांश के रूप में रिटर्न पाने के लिए बेहतर निवेश की जानकारियां प्रदान की गई।

एम.जी. पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य अतिथि सीबीएसई की रिसोर्स पसर्न सुश्री नुपुर अरोरा का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीएसई रिसार्स पर्सन सुश्री नुपुर अरोरा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के भावपूर्ण वंदना के साथ दीप प्रज्जवलन से हुआ। प्रधानाचार्या ने सीबीएसई रिसार्स पर्सन का प्रतिभागियों से परिचय कराया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीबीएसई से सम्बद्ध तीन विद्यालयों एम.जी. पब्लिक स्कूल, राणा पब्लिक स्कूल और डीएस पब्लिक स्कूल के 100 से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा प्रतिभागियों के रूप में सहभागिता कर वित्तीय साक्षरता पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा सीबीएसई ने वित्तीय साक्षरता की मूल बातें व वर्तमान परिदृश्य में प्रासांगिक डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर देश भर के शिक्षकों को संवेदनशील बनाने के लिए एक पहल की है। इस सत्र में बुनियादी वित्तीय नियोजन, फिशिंग और साइबर धोखाधड़ी आदि के शिकार होने से बचने के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक किया गया जिससे शिक्षकों को अपने भविष्य की बेहतर तरीके से योजना बनाने के लिए अपडेट रहने में मदद मिलेगी। यह पहल सेबी (म्यूचुअल फंड) विनियम, 1996 के संदर्भ में शिक्षक शिक्षा पर जागरूकता पहल से संबंधित गतिविधियों का हिस्सा है।

रिसोर्स पर्सन सुश्री नुपुर अरोरा ने बहुत ही रोचक, सहज, सरल, आकर्षक एवं परस्पर संवादात्मक तरीके से विषय को समझाने का प्रयास किया। प्रतिभागी शिक्षकगणों ने भी पूरे सत्र के दौरान अत्यंत तन्मयता से सहभागिता की। साथ ही प्रश्न पूछ कर इस संदर्भ में अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रतिभागी शिक्षकों को सीबीएसई द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि सीबीएसई द्वारा चलाये जा रहे हब ऑफ लिटरेसी प्रोग्राम के अन्तर्गत यह कार्यशाला आयोजित कराई गई। इसमें एम.जी. पब्लिक स्कूल ने लीड कोलाबोरेटर की भूमिका निभाई। इस कार्यशाला में बुनियादी वित्तीय नियोजन, फिशिंग और साइबर धोखाधड़ी आदि के शिकार होने से बचने के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक किया गया। जिससे शिक्षकों को अपने भविष्य की बेहतर तरीके से योजना बनाने के लिए अपडेट रहने में मदद मिलेगी। यह पहल सेबी विनियम, 1996 के संदर्भ में शिक्षक शिक्षा पर जागरूकता पहल से संबंधित गतिविधियों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने वित्तीय साक्षरता की मूल बातें व वर्तमान परिदृश्य में प्रासंगिक डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर देशभर के शिक्षकों को संवेदनशील बनाने के लिए यह एक अच्छी पहल की है। अंत में रिसोर्स पर्सन सुश्री नुपुर शर्मा को प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग कोर्डिनेटर रितु शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?