मेरठ

एनसीसी मवाना में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कृषक इण्टर कालिज प्रांगण में स्थित 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। कृषक इण्टर कालिज प्रांगण में स्थित 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन कमान अधिकारी कर्नल मृदुल मित्तल ने जबकि संचालन सूबेदार मौ• अय्यूब ने किया।
सर्वप्रथम शहीदों के तैलचित्र पर रित चढाकर कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कमान अधिकारी कर्नल मृदुल ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे देश के अनेक सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी है जिसके फलस्वरूप हम कारगिल में विजय प्राप्त कर सके। अपने वीर जवानों की शहादत को नमन करने के लिए आज कारगिल विजय दिवस पर हम यहां एकत्रित हुए हैं। अपने जवानों की शहादत को हम कभी नहीं भुला सकते। इस विजय में उन परिवारों को भी मैं नमन करता हूँ जिन्होंने अपना भाई, बेटा या पति देश पर कुर्बान किया है।
उपकमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला दिन है परन्तु अपने शहीदों का सम्मान व उनके पदचिन्हों पर चल कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। वो शहीद जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है वो ही हमारे असली हीरो हैं। हमें उनकी शहादत को साकार बनाए रखने हेतु देश सेवा में हरम्भव योगदान देना चाहिए।
इस दौरान सभी एनसीसी कैडेट्स ने कृषक इण्टर कालिज के ओपन स्टेडियम में मानव श्रंखला बनाकर व दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सूबेदार मौ• अय्यूब, बीएचएम रणजीत सिंह, हवलदार महेन्द्र, हवलदार मोहित, हवलदार अमित, हवलदार केवल, हवलदार अनुज एवं सैंकडों एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?