एनसीसी कैम्प में कैडेट्स को दी गई नई शिक्षा नीति व आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स की जानकारी
"नई शिक्षा नीति व आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स" की जानकारी के साथ-2 ड्रिल का प्रशिक्षण एवं मैपरिडिंग, जजिंग डिस्टेन्स की परीक्षा व वालीबाल के मैदान में रोमांचक मुकाबले का आयोजन किया गया।
मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। 73 यूपी बटालियन एनसीसी, मवाना के तत्वधान में आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन कैडेट्स को “नई शिक्षा नीति व आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स” की जानकारी के साथ-2 ड्रिल का प्रशिक्षण एवं मैपरिडिंग, जजिंग डिस्टेन्स की परीक्षा व वालीबाल के मैदान में रोमांचक मुकाबले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्प कमान्डेंट कर्नल मृदल मित्तल ने एवं संचालन सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार ने किया जबकि मुख्य अतिथि सनातन धर्म इण्टर कालिज, मीरापुर के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य डाक्टर विकास कुमार रहे।
कैम्प कमान्डेंट कर्नल मृदल मित्तल ने बताया कि कैम्प में सभी कैडेट्स को स्क्वायड ड्रिल का अभ्यास कराया गया एवं मैप रिडिंग व जजिंग डिस्टेन्स की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसके आधार पर सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स का चयन कर कैम्प समापन के अवसर पर उनको पुरस्कृत किया जाएगा। डिप्टी कैम्प कमान्डेंट कर्नल शरद पाठक के नेतृत्व में निर्णायक मण्डल में लेफ्टिनेंट राकेश कुमार एवं नायब सूबेदार रविन्द्र कुमार व हवलदार राजीव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
थल सैनिक कैम्प के लिए चयनित कैडेट्स ने नायब सूबेदार रविन्द्र कुमार व हवलदार विकल कुमार के निर्देशन में फायरिंग का कडा अभ्यास किया।
मुख्य अतिथि सनातन धर्म इण्टर कालिज, मीरापुर के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य डाक्टर विकास कुमार द्वारा कैडेट्स को “नई शिक्षा नीति एवं आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स” विषय पर विस्तारपूर्वक उदबोधन दिया गया। डाक्टर विकास कुमार को कैम्प कमान्डेंट कर्नल मित्तल, डिप्टी कमान्डेंट कर्नल पाठक एवं सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अपराह्न काल में अन्तर स्क्वायड वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक मण्डल में कैप्टन तनुज कुमार, सूबेदार मौ• अय्यूब एवं हवलदार मुकेश धाकरे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमान्डेंट कर्नल शरद पाठक, सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार, नायब सूबेदार अशोक सोम, केयर टेकर संजय वर्मा बीएचएम रणजीत सिंह, हवलदार केवल कुमार, अनुज कुमार, हवलदार अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।