एनसीसी कैम्प में कैडेट्स को यातायात सुरक्षा, फायरिंग व योग का प्रशिक्षण दिया गया
73 यूपी बटालियन एनसीसी, मवाना के तत्वधान में आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन कैडेट्स को यातायात सुरक्षा, फायरिंग व योग का प्रशिक्षण दिया गया
मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। 73 यूपी बटालियन एनसीसी, मवाना के तत्वधान में आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन कैडेट्स को यातायात सुरक्षा, फायरिंग व योग का प्रशिक्षण दिया गया
कैम्प कमान्डेंट कर्नल मृदल मित्तल ने बताया कि कैम्प में प्रात: हवलदार मुकेश धाकरे के सानिध्य में सभी कैडेट्स को योग का अभ्यास कराते हुए उसके फायदों से अवगत कराया गया। तत्पश्चात नायब सूबेदार रविन्द्र कुमार के सानिध्य में थल सैनिक कैम्प के लिए चयनित कैडेट्स को फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं दूसरी ओर मिशिका सोसायटी के सौजन्य से कैडेट्स को यातायात सुरक्षा व नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान मिशिका सोसायटी के मुख्य यातायात प्रशिक्षक/ उप सचिव मिशिका सोसायटी सुनील कुमार शर्मा, यातायात उपनिरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार, हैड कान्सटेबल अंकित कुमार, कान्सटेबल हरेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात डिप्टी कैम्प कमान्डेंट कर्नल शरद पाठक ने सुनील कुमार शर्मा एवं उनकी टीम को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार ने किया।
71 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल पंकज साहनी व प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दिव्या सिंह एवं सूबेदार मेजर सब्बीर खान ने भी कैम्प का भ्रमण कर व्यवस्था एवं प्रशिक्षण गतिविधियों का जायजा लिया व समस्त व्यवस्था एवं उन्नत प्रशिक्षण की सराहना की। सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार ने समस्त गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कैम्प के सफल संचालन में अतुल्य सहयोग हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन व एएनओ डाक्टर जितेन्द्र कुमार कुशवाह का कैम्प कमान्डेंट कर्नल मृदल मित्तल ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कैप्टन तनुज कुमार, ले• राकेश कुमार, सूबेदार मौ• अय्यूब, नायब सूबेदार अशोक सोम, बीएचएम रणजीत सिंह, हवलदार राजीव कुमार, हवलदार विकल कुमार, हवलदार केवल कुमार, हवलदार, अनुज कुमार, हवलदार अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।