मोरना। बीते वर्ष गांव ककराला से गायब हुआ दिव्यांग राहुल देवबंद में आयोजित माँ बाला सुंदरी के मेले में मिला है। पुलिस कार्रवाई के बाद दिव्यांग को घर लाया गया वहीं परिजनों ने दिव्यांग से भिक्षा मंगवाने के गम्भीर आरोप लगाये हैं।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव ककराला निवासी महेन्द्र कश्यप ने जानकारी देकर बताया कि उसका 21 वर्षीय पुत्र राहुल 80 प्रतिशत दिव्यांग है। जो मानसिक रूप से भी कमजोर है। बीते वर्ष 2 अप्रैल 2023 को राहुल अचानक घर से गायब हो गया था। जिसकी गुमशुदगी भोपा थाने पर दर्ज कराई गयी थी।राहुल की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को उनकी नातिन जूली देवबन्द में आयोजित मां बाला सुन्दरी के मेले में गयी थी।जहाँ उसकी नजर अपने दिव्यांग मामा राहुल पर पड़ी तो उसने पिता संजय को जानकारी दी।जिसपर ककराला में राहुल के परिजनों को सूचना दी गयी।लापता राहुल के बरामद होने से परिजन खुश हो गये।पुलिस कार्रवाई के बाद दिव्यांग राहुल को परिजन घर ले आये। महेन्द्र कश्यप ने बताया कि एक व्यक्ति मेले में राहुल से भिक्षा मंगवा रहा था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया था। वहीं देवबन्द थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दलाल ने बताया कि मेले में खाना बदोश जैसे व्यक्ति भी आस पास बैठे हुए हैं।जो दिव्यांग राहुल को कभी से खाना खिलाने व रहने आदि की व्यवस्था कर रहे थे।भिक्षा जैसा कोई मामला नही है।