एक दिन जरूर आएगा राम राज्य, जिसमें नहीं होगा कोई नशा: गुरमीत राम रहीम सिंह
भारत देश से नशे रूपी दैत्य को मिटाने के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किया गया महायज्ञ पूरे विश्व में फैल चुका है।
बागपत (विनीत कौशिक)। भारत देश से नशे रूपी दैत्य को मिटाने के लिए डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां द्वारा शुरू किया गया महायज्ञ पूरे विश्व में फैल चुका है। देश की नौजवान युवा पीढ़ी को नशों की दलदल से निकालने के लिए पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू की गई डेप्थ मुहिम की हर कोई सराहना कर रहा है और इस मुहिम में समाज का हर वर्ग अपना पूरा सहयोग देने का समर्थन करता नजर आ रहा है। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को भी पूज्य गुरु जी ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (उत्तर प्रदेश) से ऑनलाइन गुरूकुल के माध्यम से देश-विदेश से जुड़ी साध-संगत व गणमान्यजनों, पंचायत सदस्यों व सरपंचों से अपने गांवों में
ठीकरी पहरा लगाने का आह्वान किया। इससे पूर्व पूज्य गुरु जी ने किशनगढ़ बास, अलवर, (राजस्थान), नामचर्चा घर बलवा, शामली, (उतर प्रदेश), दशहरा मैदान, नई अनाजमंडी, चीका, कैथल, (हरियाणा), नामचर्चा घर रतिया, फतेहाबाद, (हरियाणा) में ऑनलाइन रूहानी सत्संग कर बड़ी संख्या में लोगों का नशा छुड़वाया और उन्हें रामनाम का मार्ग दिखाते हुए समाज में इंसानियत व मानवता की सेवा करने की प्रेरणा दी। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने साध-संगत ने ऑनलाइन रूबरू होते हुए पूज्य गुरु जी का तहदिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने समाज से नशा मिटाने के लिए इस अभियान की शुरूआत की।