भरतगढ़। भरतगढ़ से मासूम की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। रेसर मोटरसाइकिल की चपेट में आने के कारण एक तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले मासूम बच्चे की मौत हो गई है। मासूम की उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है।
घटनास्थल पर मौजूद हरमेल सिंह ने हादसे की जानकारी भरतगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे इंचार्ज एसआई अवतार सिंह और जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने हरमेल सिंह के बयानों पर अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
हरमेल सिंह ने पुलिस को बताया कि स्कूल बस में से उतरे चार-पांच बच्चों को उनके घरवाले सड़क पार करा रहे थे। तो इसी दौरान कीरतपुर साहिब के पास से एक तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल रेसर और बिना हार्न दिए आया। जिसमें सड़क पार करते बच्चे को टक्कर मारी। एकमवीर को काफी चोटे आई। मासूम को तुरंत सीएससी भरतगढ़ पहुंचाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने मासूम को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मासूम की हमेशा के लिए सांसे थम गई।
हरमेल सिंह ने बताया कि हादसा होने पर मोटरसाइकिल चालक भी जमीन पर आ गिरा, लेकिन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हरमेल के बयानों के आधार पर मोटरसाइकिल का नंबर प्राप्त कर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ अलग-अलग धाराओं पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।