राज्य
Trending

एआरओ ने ली सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने के निर्देश


कैराना। तहसील सभागार कक्ष में सोमवार को उपजिलाधिकारी एवं एआरओ स्वप्निल कुमार यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की।इस दौरान उन्होंने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मजिस्ट्रेटों से अपने क्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्येक मतदान केंद्र का भ्रमण कर निरीक्षण करने तथा वहां रैंप,फर्नीचर, पेयजल सुविधा,शौचालय आदि की स्थिति जानकारी लेकर निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मजिस्ट्रेटों से यह भी कहा कि भ्रमण के दौरान इस तथ्य को अपने ढंग से पता लगाने का प्रयास करें कि किसी दबंग अथवा प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा डरा धमकाकर अथवा किसी प्रकार का लालच देकर मतदाताओं से उनका पहचान पत्र जमा करवाने का प्रयास तो नहीं किया गया है।यह जानकारी भी करने को कहा कि किसी दावेदार द्वारा सांप्रदायिक तनाव अथवा जातिगत वैमनस्यता फैलाने वाला कोई भाषण अथवा अथवा फैलाए जाने संबंधित बात तो नहीं की जा रही हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों  का स्थलीय निरीक्षण व मतदान केंद्रों पर जाने वाले रूटों को देखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि अगर कहीं ईवीएम मशीनों को लाने में व पोलिंग पार्टी को आने-जाने में दिक्कत होगी तो वहां पर एक्स्ट्रा फोर्स लगाई जाएगी। इस दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बूथ चार्ट भी दिए गए। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मजिस्ट्रेट सभी अधिकारियों के मोबाईल नंबर अपने पास रखे। गांव में पोलिंग पार्टियों व चुनाव में व्यवधान डालने वालों पर नजर रखें। मतदान केंद्रों पर बिजली,पानी, साफ-सफाई, शौचालय व एंट्री, एग्जिट गेट की व्यवस्था पर ध्यान दे। सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भौगोलिक स्थिति देख ले। उन्होंने कहा कैराना लोकसभा में चुनाव पहले चरण में हैं। पहले चरण का चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न करना जरूरी है। वही बड़े पोलिंग सैंटरो की स्थिति देखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा अगर कहीं लाइन ऑर्डर की स्थिति है तो वहां के जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान आदि से संवाद बनाकर रखें। मतदान केंद्रों के आसपास कितने सीसीटीवी कैमरे हैं उनको देखे और मतदान केंद्रों के आसपास ईंट,पत्थर तो नहीं पड़े हैं और अगर पड़े हैं तो उन्हें वहां से हटवाये। साथ ही जिन लोगों को पूर्व में वोट डालने के लिए धमकाया गया है, उनकी लिस्ट बनाएं। चुनाव के दौरान अगर कहीं गड़बड़ी या घटना घटित होती हैं,तो सेक्टर पुलिस अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट जिम्मेदार होंगे। सभी को सावधान और सहज रहकर चुनाव संपन्न करना हैं, अगर कोई गड़बड़ी हुई तो चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा। उन्होंने सभी से अपनी डायरी मेंटेन करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से चुनाव संबंधित जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों से 200 मीटर तक के एरिये में कोई नहीं जा सकता हैं। वही उन्होंने मतदाता स्थल के क्षेत्र में जमीन संबंधी, जाति एवं अन्य किसी प्रकार की रंजिश आदि के बारे में जानकारी कर मतदाता स्थल की संवेदनशीलता का आकलन करके रिपोर्ट में उल्लेख करने का भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान तहसीलदार अर्जुन चौहान,नायब तहसीलदार राहुल सिंह,सभी एरिया मजिस्ट्रेट, सहायक एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?