राज्य
Trending

एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

बड़गांव/रामपुर मनिहारान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के अन्तर्गत थाना बड़गांव में एंटी रोमियो टीम व महिला बीट आरक्षी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय भटपुरा में महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विधवा पेंशन, सुमंगला योजना बाल कल्याण योजनाओं, बाल मजदूरी न कराने और गुड टच और बेड टच आदि के बारे में व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध, 108 एंबुलेंस सेवा, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा आदि की जानकारी बीट महिला कांस्टेबल कंचन व महिला कांस्टेबल विनिता व महिला कांस्टेबल ज्योति व होमगार्ड जसवीर के द्वारा दी गई तथा साईबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया। व

हीं थाना रामपुर मनिहारान के गांव उमरी खुर्द में भी एंटी रोमियो टीम उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल अजय व महिला आरक्षी अंतिम तंवर व दीपिका के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिलाओ और बालिकाओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे आपातकालीन डायल 112, वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, चाईल्ड लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि की जानकारी दी गई व विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित पेंशन योजना, कन्या सामूहिक विवाह योजना आदि योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया व साईबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?