राज्य
Trending
ऊन तहसील में डीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
52 शिकायतें आई, निस्तारण मात्र 3 का ही हुआ जनपद की तीनों तहसीलों में समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं
शामली। शनिवार को डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में ऊन तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए निस्तारण के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष 52 शिकायतें पत्र निस्तारण हेतु रखे गये प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष प्राप्त सभी शिकायती पत्रों का नियमानुसार त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य रूप से राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग, जल निगम, आदि विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम ऊन संदीप कुमार त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, सत्य राम यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा तहसील शामली में अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी के समक्ष 40 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गए। प्राप्त शिकायतों में से मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
तहसील कैराना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ के समक्ष 14 शिकायतें प्राप्त हुई प्राप्त शिकायतों में से मौके पर 2 शिकायत का निस्तारण किया गया। और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव,सीओ अमरदीप मौर्या, तहसीलदार अर्जुन चौहान, एसीएमओ जाहिद त्यागी सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।