उमेश मोदी प्रथम स्पोर्टस शूंटिग चार दिवसीय चैंपियनशिप का धूमधाम से हुआ समापन
समापन अवसर पर आयोजित चैंपियनशिप में गाजियाबाद के शूटर प्रदीप सिंह ने एयर राइफल सीनियर वर्ग में 400 में से 399 अंक प्राप्त कर चैंपियन ऑफ चैंपियन बने। विजेता शूटरों को ट्राफी व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
बड़ौत। नगर के कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल में चल रही उमेश मोदी स्पोर्टस शूंटिग चैंपियनशिप का धूमधाम से समापन हो गया। समापन अवसर पर आयोजित चैंपियनशिप में गाजियाबाद के शूटर प्रदीप सिंह ने एयर राइफल सीनियर वर्ग में 400 में से 399 अंक प्राप्त कर चैंपियन ऑफ चैंपियन बने। विजेता शूटरों को ट्राफी व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप समापन अवसर पर आयोजित शूंटिग चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिका चैयरमैन अमित राणा, उमेश मोदी स्पोर्टस एकेडमी के जनरल मैनेजर राजीव बोबील, मलकपुर शुगर मिल के यूनिट हेड विपिन चौधरी, प्रधानाचार्य अजय शर्मा, प्रबंधक राव फारूख, आशीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फाइनल मुकाबले में एयर रायफल सीनियर वर्ग में गाजियाबाद के प्रदीप सिंह ने सटीक निशाना लगाते हुए 400 में से 399 अंक हासिल कर चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीता। इसके अलावा हर्ष सूर्या रूडकी ने एयर रायफल जूनियर वर्ग में 400 में से 398 अंक प्राप्त कर द्वितीय व आदित्य सिंह रूडकी ने एयर रायफल जूनियर मैन में 400 में से 398 अंक प्राप्त कर चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा एयर पिस्टल वर्ग में तुषार गर्ग ने प्रथम, सूजल ने द्वितीय, अंकित राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को स्कूल की ओर से नगद धनराशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप को सफल बनानें में अंतराष्ट्रीय महिला शूटर अनू तोमर, कोच सौरभ तोमर मोदीनगर स्कूल के प्रधानाचार्य एनपी सिंह वाइस प्रिंसिपल मोदीनगर दयावती मोदी एकेडमी के गुरमीत गुप्ता प्रबंधक एसएस कौशिक आदि का मुख्य रूप से योगदान रहा।