उपसंभागीय परिवहन कार्यालय बागपत में लगाया गया फिटनेस कैंप
उपसंभागीय परिवहन कार्यालय बागपत मे सडक सुरक्षा समिति की बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश तथा परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में स्कूली वाहनों व यात्री वाहनों का फिटनेस कैंप आयोजित किया गया।
बागपत। उपसंभागीय परिवहन कार्यालय बागपत मे सडक सुरक्षा समिति की बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश तथा परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में स्कूली वाहनों व यात्री वाहनों का फिटनेस कैंप आयोजित किया गया।
बागपत जनपद में कुल 371 स्कूली वाहन, वाहन डाटा बेस के अनुसार पंजीकृत है, जिनमे से कुल 47 वाहनों का एक अगस्त को वाहन डाटा बेस के अनुसार फिटनेस समाप्त था। इनमे से 21 स्कूली वाहन जो जनपद के विभिन्न स्कूलों के है जो मॉडल कंडीशन के नोर्म को पूरा नहीं करते यानि शेष 26 वाहनों में से 4 वाहनों ने पहले ही फिटनेस ले लिया था और बचे 22 में से आज के फिटनेस कैम्प में 19 वाहन प्रस्तुत हुए है और एक का कल फिटनेस होगा, जिसका स्लॉट बुक है। टोटल लिस्ट के अनुसार 20 स्कूली वाहन प्रस्तुत हुए, जिसमे से 11 का फिटनेस जारी किया गया और 9 वाहनों में कुछ छोटी-मोटी कमियाँ थीं, जिन्हे दूर कर कल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। ऐसे सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यो, वाहन स्वामियों, जिनके वाहनों में कमी पायी गयी है और जिनका फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है वे उन कमियों को दूर कर पुनः वाहन निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी का भी इस सम्बन्ध में निर्देश है की कोई भी स्कूली वाहन जो बच्चों को लाने ले जाने का कार्य करते है वे वैध प्रपत्रों के साथ ही संचालन करें, अन्यथा की स्थिति में स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी तय की जाएगी।