राज्य
Trending

उपजिलाधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक ने बूथों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

गंगोह/तीतरों। जनपद में लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और पूरी तरह से चुनावी तैयारी में जुटा हुआ है। इसी कड़ी के अंतर्गत चुनाव पर्यवेक्षक और उप-जिलाधिकारी ने गंगोह और तीतरो क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा किया।

तीतरों कस्बे के श्री सरस्वती इंटर कॉलेज तथा अरबी मदरसा में पहुंचे चुनाव पर्यवेक्षक रवि जैन तथा उप-जिलाधिकारी संगीता राघव ने मतदान केंद्रों के बूथों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित बीएलओ के रजिस्टर तथा फॉर्म नंबर 6,7, 8 के बारे में जानकारी मांगी। वहीं मतदान केंद्र पर फर्नीचर, पुरुष तथा महिला शौचालय, लाइट की व्यवस्था को परखा और विकलांगों के लिए रैंप बनाने के दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने मौके पर उपस्थित बीएलओ को समय पर मतदाता पर्ची घर-घर बांटने के निर्देश भी दिए। इस दौरान गंगोह और तीतरो दोनों क्षेत्रो में प्रधानाचार्य पदम सिंह वर्मा, सुधीर देशवाल, नवदीप शर्मा, सविता देवी, अरविंद कुमार, राधा देवी, प्रताप सिंह पुंडीर, राजकुमार सिंह, कशिफ कुद्दूसी, जोगिंदर कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?