उत्तराखंड में मानसून की दस्तक से पहले ही बारिश का कहर, मलबा आने से मसूरी हाईवे बंद
मानसून की दस्तक से पहले ही उत्तराखंड में भूस्खलन और मार्गों पर मलबा आने का क्रम शुरू हो गया है। वर्षा ने गर्मी और उमस से तो राहत दी, मगर मार्गों पर मलबा आदि आने से राहगीरों के लिए परेशानी खड़ी हो गई।
मसूरी। मानसून की दस्तक से पहले ही उत्तराखंड में भूस्खलन और मार्गों पर मलबा आने का क्रम शुरू हो गया है। वर्षा ने गर्मी और उमस से तो राहत दी, मगर मार्गों पर मलबा आदि आने से राहगीरों के लिए परेशानी खड़ी हो गई।
मंगलवार देर रात मसूरी हाईवे गगोली धार के पास बंद हो गया। लगभग दो घंटे बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर मार्ग पर यातायात सुचारू करवाया गया। जानकारी के मुताबिक बीती रात सवा बारह बजे हाईवे पर मलबा और बोल्डर आ गए थे, जिस कारण मार्ग बंद हो गया था। लोनिवि के सहायक अभियंता पुष्पेंद्र ने बताया कि मार्ग पर यातायात लगभग दो घंटे बंद रहा।
इससे पहले मंगलवार को दिन में भी पहाड़ी से मलबा गिरने से भट्ठा गांव के समीप मसूरी-देहरादून राजमार्ग करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। मलबे में सड़क किनारे खड़ी पर्यटकों की कार दब गई। हालांकि कार में कोई मौजूद नहीं था। किंक्रेग-मैसानिक लाज मार्ग और कंपनी गार्डन मार्ग क्षेत्र में भी वर्षा के कारण सड़क पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।