उत्तरप्रदेश के तीन बदमाश शिवपुरी में गिरफ्तार, दो भागे
कोलारस थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों को एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने हुए मय हथियारों के गिरफ्तार किया गया है, जो मूल रूप से उत्तरप्रदेश के निवासी हैं।
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों को एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने हुए मय हथियारों के गिरफ्तार किया गया है, जो मूल रूप से उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। दो आरोपी भागने में सफल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात कोटा कानपुर फोरलेन मार्ग स्थित एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आमिर, शोएब और अकील हैं। शेष दो आरोपियों समीर और इमरान भाग निकले। ये सभी उत्तरप्रदेश के जालौन और कालपी क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं और इनका संबंध झांसी से भी है। इनके कब्जे से दो देशी रिवाल्वर, कारतूस, धारदार हथियार और मोटरसाइकल मिली हैं।
सूत्रों ने कहा कि कोलारस के पास कोटा – कानपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने राजू ढाबा के पास कुछ बदमाश कल रात देखे गए थे। इस सूचना पर कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और काफी सतर्कता के साथ आरोपियों के बारे में पता लगाया और तीन को हिरासत में ले लिया। हालाकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
आशंका है कि आरोपियों ने उत्तरप्रदेश में भी कुछ वारदातों को अंजाम दिया होगा। इनकी आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है।