चिलकाना। सुल्तानपुर नगर में जैन समाज के लोगों द्वारा दशलक्षण महापर्व के चैथे दिन को उत्तम शौच धर्म के रूम में मनाया गया। उत्तम शौच धर्म के विषय में जयपुर से आये पंडित सिद्धांत शास्त्री जी ने बताया कि शरीर के साथ-साथ अपनी आत्मा में पवित्रता लाना ही उत्तम शौच धर्म है।
शुक्रवार को जैन मंदिर चिलकाना मंे उत्तम शौच धर्म पर विशेष पूजा अर्चना व शांति धारा का पाठ जयपुर से आए पंडित सिद्धांत शास्त्री द्वारा कराया गया। जिसमें जैन समाज नगर अध्यक्ष राकेश जैन, तरसेम जैन, सभासद अनुपम जैन, बोबी जैन, प्रमोद जैन, सौरभ जैन आदि लोग उपस्थित रहे। सुल्तानपुर नगर के जैन मंदिर में दस लक्षण पर्व के चैथे दिन को उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाते हुए जैन मंदिर में विशेष पूजा की गई। पंडित ऋषभ शास्त्री ने उत्तम शौच धर्म के विषय में बताया। इस दौरान जैन समाज के संरक्षक सुधीर जैन, बिजेन्द्र जैन, निशांक जैन, अर्पित जैन, दिनेश जैन, महिला मण्डल से नेहा जैन, दिव्या जैन, अंजना जैन, तनुजा आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।