उत्तम पब्लिक स्कूल, रहावती में एकता दिवस का समारोह आयोजित
। उत्तम पब्लिक स्कूल, राहवती में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
मवाना। उत्तम पब्लिक स्कूल, राहवती में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उनकी याद में ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया । इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर एवं उनके कार्य शैली पर प्रकाश डाला। कक्षा 10 के छात्र ‘यश बुटार’ ने सभी को एकता के सूत्र में बंध कर रहने की शपथ दिलाई।
इसके उपरांत विद्यालय में एकता दौड़ का आयोजन किया गया इस आयोजन में भी सभी छात्र- छात्राओं अध्यापक- अध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
स्कूल प्रबंधक सी.एस. चौधरी ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया एवं एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्व में हिंदुस्तान ही एक ऐसा देश है जहां विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं, यही हमारी शक्ति है । उन्होंने कहा यदि हम ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं तो अधिकार हमें स्वयं प्राप्त हो जाते हैं इसलिए अपने राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए हमें एक सूत्र में बंधे रहना अति आवश्यक है।
इस मौके पर विद्यालय स्टाफ की ओर से ज्योति रस्तोगी, पूजा गुप्ता, रुखसार, मुक्ती रस्तोगी, गार्गी राणा, , कमलेश शर्मा, निशी सैनी, लोकेश चौधरी, अनुज सिरोही, शिवानी ठाकुर, रवि सहगल, सचिन चौधरी, भास्कर, कमलेश शर्मा, रुचि रस्तोगी, सोनिया सिरोही, रुचि वर्मा, आदि का सहयोग रहा।