इस देश को आजाद कराने में अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दियाः समाज सेविका लेखा चौधरी
बागपत। सुप्रसिद्ध समाज सेविका लेखा चौधरी ने कहा कि इस देश को आजाद कराने में अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। देश को स्वतंत्रता दिलाने में लाखों सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति दी। यदि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह उनकी बदौलत है।
लेखा चौधरी ने कहा कि युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे उनके जीवन सिद्धांतों से प्रेरणा ले और उनके नक्शे कदम पर चले, तभी यह देश व समाज तरक्की कर सकता है। कहा कि इस आजादी का महत्व हम सबको समझना होगा कि यह आजादी कितनी कुर्बानियों के बाद हमें मिली है। इस देश को आगे बढ़ाने में युवाओं और आने वाली पीढ़ी, जोकि अभी बच्चे है, उनका बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए सभी अभिभावकों का उत्तर दायित्व बनता है कि वह अपने बच्चो को राष्ट्र के प्रति जागरूक करें। कहा कि सभी लोग स्वतंत्रता दिवस पर घर- घर तिरंगा फहराकर राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का संदेश दे।