इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए खुशखबरीः कानपुर में बनकर तैयार हुआ पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, 35 मिनट में वाहन होंगे फुल चार्ज
देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार ने जीरो एमिशन वाले वाहन सड़कों पर उतारे हैं। जिनमें इलेक्ट्रिक कारें, ई रिक्शा, ई- स्कूटर बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में इसके चार्जिंग स्टेशन अभी तक सभी जगह नहीं बने है।
कानपुरः देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार ने जीरो एमिशन वाले वाहन सड़कों पर उतारे हैं। जिनमें इलेक्ट्रिक कारें, ई रिक्शा, ई- स्कूटर बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में इसके चार्जिंग स्टेशन अभी तक सभी जगह नहीं बने है। इसकी वजह से लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से गुरेज करते थे। ऐसे में यूपी के कानपुर जिले में इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कानपुर में पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन मोतीझील में बनकर तैयार हो गया है। जहां पर वाहनों को चार्ज करने में 18 रुपए प्रति किलोवाट का खर्च आएगा।
बता दें कि कानपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन मोतीझील में बनकर तैयार हो गया है। जिससें लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि प्रदूषण कम फैले। इस स्टेशन में वाहनों को चार्ज करने में 18 रुपए प्रति किलोवाट का खर्च आएगा और एक कार 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। एक बार में 6 इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी। लोग आसानी से अपनी स्कूटी और ई-रिक्शा भी चार्ज कर सकेंगे।
लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा देगें महत्व
इससे शहरवासियों को इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। क्योंकि बहुत से लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन ना होने की वजह से इसको लेते नहीं है। ऐसे में नगर निगम द्वारा तैयार करवाया गया जह चार्जिंग स्टेशन लोगों में प्रेरना का स्रोत बनेगा। इसके अलावा शहरवासियों से लगातार अपील भी की जा रही है कि वे लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करें ताकि प्रदूषण कम फैले। कानपुर शहर देश ही नहीं दुनिया में सबसे प्रदूषित शहरों में गिना जाता है। जिसको देखते हुए नगर निगम ने शहर को प्रदूषण से बचाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं।
हर 5 किलोमीटर में पेट्रोल पंप की तरह ई चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे
लोग इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल कर रहे हैं, उनकी काफी समय से मांग थी कि कानपुर में ई-चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएं। जिसको देखते हुए नगर निगम ने चार्जिंग प्वाइंट बनाना शुरू कर दिया है। नगर निगम द्वारा अब हर 5 किलोमीटर में पेट्रोल पंप की तरह ई चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं जिस पेट्रोल पंपों में ज्यादा जगह होगी, वहां पर भी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मॉल्स में भी चार्जिंग स्टेशन बनाने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है।