सहारनपुर

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए ट्रेन की पटरी पर लेटकर बनाई थी रील

सहारनपुर। आजकल के युवक मशहूर होने के लिए नए-नए कारनामे कर रहे हैं। ऐसे युवक का कारनामा सामने आया है। जिसमें इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए एक युवक ने ट्रेन की पटरी पर लेकर लाइव वीडियो बना डाली। पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला के निर्देशन में अपराध रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घटना को तत्काल संज्ञान लेकर सहारनपुर जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जीआरपी सहारनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा रेलवे ट्रैक पर लेटकर विडियो बनाने के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक रेलवे को टवीट किया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार उपरौक्त प्रकरण का सज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना जीआरपी सहारनपुर पुलिस व आरपीएफ चौकी टपरी द्वारा विडियो में दिखायी दे रहे युवक की पहचान की गयी तो युवक की पहचान रमन कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खानपुर गुज्जर थाना गंगोह जिला सहारनपुर का रहने वाला है जिसे आरपीएफ चौकी टपरी व जीआरपी सहारनपुर के द्वारा मिलकर धारा रेलवे एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा घटना स्थल तस्दीक किया गया जो खम्बा नम्बर 14/10-12 टपरी से शामली लाइन पर ग्राम जॉधेदी व ननौता के बीच मे है। अन्य सोशल मीडिया पर प्रसारित इस तरह की भ्रामक व अश्लील विडियो जो भी रेलवे ट्रैक पर बनी हुई है जिससे युवाओ मे गलत सन्देश जाता है उन्हे चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक विधिक
कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

पूछताछ विवरण—

पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं मजदूरी करता हूँ मोबाइल पर विडियो देखकर मेरा भी मन विडियो बनाने का हुआ तो मैने रेलवे लाइन पर लेट कर विडियो बनाई तथा बाद मे रेलवे लाइन पर अपना मोबाइल आन कर रेल लाइन मे रखकर विडियो बनाई दोनो को बाद मे जोडकर विडियो वायरल कर दी

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1.उ0नि0 राजेश कुमार चौकी प्रभारी जीआरपी टपरी थाना जीआरपी सहारनपुर

2.उ0नि0 गोविन्द सिह चौकी प्रभारी आरपीएफ टपरी जिला सहारनपुर

3.का0 लव तोमर चौकी टपरी थाना जीआरपी सहारनपुर

4.का0 अकित कुमार चौकी आरपीएफ टपरी जिला सहारनपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?