बागपत
Trending

आसपड़ोस की सफाई के लिए पहल स्वयं से करें , महिला आर्य समाज ने मंदिर परिसर में की सफाई

 

बडौत। रेलवे स्टेशन के पास स्थित शिव, दुर्गा एवं हनुमान मंदिर परिसर में महिला आर्य समाज की महिलाओं ने सफाई अभियान चलाया और सभी से अपने आसपड़ोस में सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।

भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वार्ड 20 की मोहल्ला समिति की अध्यक्षा मीनाक्षी सिसोदिया के नेतृत्व में,स्वच्छ तीर्थ क्लीन सिटी व प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया तथा लोगों को जागृत किया गया कि, गंदगी हटाने की पहल स्वयं करें।इस अवसर पर मीनू जैन कोमल उज्ज्वल राजेश उज्ज्वल, सुमन,मनीष रोहिल्ला ,अंश वंटी, कविता, राजकली सहित नगर पालिका की सफाई नायक पिंकी राम का सहयोग सराहनीय रहा।

तहसील परिसर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, भाजपा नेता लोकेश दीक्षित ने दीप जलाकर किया शुभारंभ

बडौत। नगर पालिका परिषद द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार तहसील बड़ौत परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का बहु उद्देश्यीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता लोकेश दीक्षित द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख श्रद्धा से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान भारत सरकार की तरफ से शहर में लाइव एलईडी प्रसारण की व्यवस्था के साथ ,विकसित भारत संकल्प यात्रा, के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम, सप्लाई विभाग की टीम, डूडा विभाग की टीम, यूनियन बैंक की टीम के, कृषि विभाग टीम, आदि के साथ अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक, अर्बन विशेषज्ञ लोकेश कुमार,कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र यादव, कमलेश कुमार टीएस, रिशांत भारद्वाज लिपिक आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

मुख्य अतिथि व पूर्व विधायकलोकेश दीक्षित ने अपने संबोधन में योगी मोदी सरकार की जनकल्याण वाली योजनाओं से हर किसी जात बिरादरी अथवा मजहब को मानने वाले पात्र को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर ईंट निर्माता अध्यक्ष विक्रम राणा, गौरव तोमर प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया, भाजपा नगर अध्यक्ष चिराग जैन , नमन जैन ,नितिन जैन, राकेश जैन सभासद,प्रमोद जैन सभासद, गौरव तोमर सभासद, अमित शर्मा सहित कर्मचारियों एवं गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।‌

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?