मेरठ
आर्य कन्या इंटर कॉलेज में कराई गई स्लोगन प्रतियोगिता
आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आज 12. 7. 24 को संचारी रोग पखवाड़े के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
मवाना (संवादाता आरके विश्वकर्मा)। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आज 12. 7. 24 को संचारी रोग पखवाड़े के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक कि छात्राओं ने भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। छात्रों ने सभी रोगों की एक दवाई ,घर में रखें साफ सफाई, भोजन से पहले धोएं हाथ, यह है सबसे जरूरी बात आदि स्लोगन लिखे। प्रतियोगिता में 8th B की शहरीन ने प्रथम,12th B की सुमैया ने द्वितीय तथा 9th A की गुनगुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य आशा भारती ने छात्राओं को संचारी रोगों से बचाव स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर डॉक्टर संगीता जैन, कविता रस्तोगी, पूजा सिंह ,रूबी सैनी ,आशा रानी प्रियंका ,स्वीटी वअंतिमा उपस्थित रहे।