आर्य कन्या इंटर कॉलेज मवाना में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया
कार्यक्रम में छात्राओं ने लोकगीत प्रस्तुत किये इस अवसर पर रूबी सैनी ने छात्राओं को संचारी रोग के बारे में बताया कि संचारी रोग कौन-कौन से होते हैं और यह हम किस तरह से फैलते हैं
मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। उद्देश्य युवाओं में नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा भारती ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारे जीवन को बिल्कुल नर्क बना देता है ,हमारे जीवन के लिए कलंक है और हमें नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए। नुक्कड़ नाटक में सोफिया, मुबशिरा,प्रिया, आदि छात्राओं ने प्रस्तुति दी।
संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत आज एक और कार्यक्रम में छात्राओं ने लोकगीत प्रस्तुत किये इस अवसर पर रूबी सैनी ने छात्राओं को संचारी रोग के बारे में बताया कि संचारी रोग कौन-कौन से होते हैं और यह हम किस तरह से फैलते हैं और इनको हम किस तरह से दूर कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा भारती,सभी शिक्षका संगीता जैन, रितु रस्तोगी, कविता रस्तोगी, पूजा सिंह,रूबी सैनी ,आशा रानी ,वंदना सिंह ,अनिता कुमारी आदि , लिपिक वर्ग और कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।